Adhaar card Bank Se Link Hai Ya Nahi kaise Check Kare mobile Se
आपलोग जानते ही होंगे कि आज के Date मे आधार कार्ड कितना जरूरी हो गया है, हर काम के लिए आधार कार्ड लिया जा रहा है अगर आपने आधार कार्ड नही बनवाया है तो जल्दी बनवा लें.
आपको पता ही होगा कि भारत सरकार के निर्देशानूसार सभी बैंक एकाउंट को आधार नंबर से लिंक किया जा रहा है ताकि आपका एकाउंट अधिक Secure हो सके और आप डिजिटल भुगतान कर सकें क्योंकि हमारा भारत डिजिटल भारक की ओर बनने की अग्रसर है, तो आप अपने बैंक एकाउंट को आधार नंबर से जरूर लिंक करवायें. अगर आपने बैंक एकाउंट को आधार से लिंक नही किया है तो आप इस पोस्ट को पढ़िये 👇
बिना बैंक गए बैंक अकाउंट को आधार नंबर से कैसे लिंक करे
अगर समय रहते आपने लिंक नहीं कराया तो अकाउंट अमान्य हो सकता है। अगर आपने अभी तक लिंक नहीं कराया है तो तुरंत कर लीजिये और यदि लिंक करा चुके है तो एक बार कन्फर्म कर लें कि वाकई में आधार लिंक हुआ है या नहीं। हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि aadhaar card bank se link hai ya nahi kaise pata kare ?आप बस कुछ ही समय में अपने मोबाइल से aadhaar link status check कर सकते है।
आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं ये जानने के लिए इस पोस्ट में दो तरीका बताऊंगा। दोनों बहुत ही आसान है। एक के लिए नार्मल फीचर फ़ोन लगेगा और दूसरे के लिए स्मार्टफोन। तो चलिए बिना देर किये शुरू करते है।
पहला तरीका – आधार लिंक स्टेटस चेक कैसे करे ? [ ऑफलाइन ]
बैंक खाते से आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए ना ही आपको बैंक जाने की जरूरत है, और न ही परेशान होने की जरूरत है। और आपको इस तरिकें के लिए कंम्यूटर और स्मार्ट फोन की जरूरत भी नहीं है! आप अपने नोर्मल फीचर फोन मे चेक कर पायेंगे तो चलिए जानते हैं कैसे ?
सबसे पहले अपने फ़ोन में डायलर ओपेन कीजिये और डायल कीजिये – *99*99#
इसके बाद सबसे ऊपर aadhaar linking Status का Option आयेगा नीचे 1 लिखे और SEND कर दें –
अब यहाँ पर अपने 12 अंक का आधार कार्ड नंबर भरें और Send कर दीजिए --
फिर कन्फर्म करने के लिए कहेगा कि आपका आधार नंबर सही है ? इसे चेक करें और चेक करने के बाद फिर 1 लिखकर SEND कर दें –
अब आपको नोटिफिकेशन मिल जायेगा कि आपका आधार नंबर किस बैंक से लिंक है।
एक बात का ध्यान दें – इस प्रोसेस में आपको error मैसेज आ सकता है। जैसे – Error occurred (549). Please try after some time या Invalid MMI Code या UNKNOWN APPLICATION. इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है फिर से try करे या कुछ समय बाद फिर प्रयास करें।
*99*99# डायल करके आप 100% चेक कर सकते है कि आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं ? ये तो हुआ आसान तरीका।
आप चाहे तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर भी आधार linking का स्टेटस पता कर सकते हैं । चलिए इसकी जानकारी भी देते है।
दूसरा तरीका – अपने एंड्राइड फ़ोन से (online)
Note:- अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से नहीं जोड़ा गया है तो आप चेक नहीं कर सकते हैं, अगर आपका मोबइल नंबर आधार से लिंक है तो जरूर चेक कर सकते हैं। 100% काम करेगा ये तरीका
सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में गूगल क्रोम ब्राउज़र या कोई भी ब्राउजर ओपन कीजिये और https://uidai.gov.in/ पर जाइये। वेबसाइट open होने पर aadhaar services के नीचे check aadhaar & bank account linking status के ऑप्शन पर टेप करें।
अगले step में अपना आधार नंबर भरें फिर उसे सिक्योरिटी कोड भरकर Send OTP ऑप्शन पर टेप कीजिये।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा। जो आपके message बॉक्स में होगा। इसे अगले स्टेप यानि enter OTP ऑप्शन वाले बॉक्स में भरें। फिर login ऑप्शन पर Tap कीजिये –
जैसे ही OTP कोड भरकर लॉगिन करेंगे, aadhaar & bank account linking status स्क्रीन पर आ जायेगा। इसमें किस Date को किस बैंक में आपका आधार नंबर लिंक हुआ है उसकी डिटेल आप देख पायेंगे!100% worked
नोट:- कभी कभी इस UIDAI website पर लोड ज्यादा होने के कारण थोड़ा समय लग सकता है पर आप जरुर चेक कर पायेंगे
फिर भी आपको कोई दिक्कत हो रही है तो, comment कर हमसे जरूर पूछें। मुझे आपकी help करने में प्रसन्न्ता होगी. धन्यबाद.
5 Comments
707584730591
ReplyDeleteReserve Bank of India (RBI) has launched IFSC codes which stand for Indian Financial System Code.
ReplyDeleteIFSC Code of IDBI Bank, Coimbatore
IDBI (Industrial Development Bank of India) is a government-owned financial service company which was established in 1964 and it offers banking and financial solutions in the retail and corporate banking arena.
gfreatr
ReplyDelete
ReplyDeleteधन्यवाद! मुझे आपका ब्लॉग पढ़कर बहुत खुशी हुई, आप बहुत अच्छा काम कर रहे है| यहाँ पर क्लिक करके हमारा ब्लॉग भी पढ़े:
link बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है या नहीं यह जानने के लिए क्या करें ?
ReplyDeleteधन्यवाद! मुझे आपका ब्लॉग पढ़कर बहुत खुशी हुई, आप बहुत अच्छा काम कर रहे है| यहाँ पर क्लिक करके हमारा ब्लॉग भी पढ़े:
link बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है या नहीं यह जानने के लिए क्या करें ?
Post a Comment